उन्होंने भारतीय मौसम विभाग के साथ-साथ राज्य सरकार से समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से भारतीय मौसम विभाग और राज्य सरकार के साथ नियमित संपर्क रखा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर तत्काल बचाव कार्य शुरू करने के लिए सभी विभागों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
मल्टी डिसिप्लिनरी टीम द्वारका, जामनगर और मोरबी स्टेशनों पर तैनात रेल अधिकारियों की मल्टी डिसिप्लिनरी टीम को द्वारका, जामनगर और मोरबी स्टेशनों पर तैनात किया गया है। निर्माण विभाग के सभी उपकरणों एवं संसाधनों को भी तैयार रखा गया है। एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) जैसी राहत ट्रेनों को पर्याप्त दवाओं से लैस किया गया है और पावर पैक सहित पर्याप्त बचाव और री-रेलिंग के लिए उपकरण भी तैयार अवस्था में रखे गए हैं। विद्युतीकरण से संबंधित ओवर हेड इलेक्टि्रक (ओएचई) टीम को सतर्क किया है और पर्याप्त उपकरणों और मोबिलिटी के साथ स्टैंडबाय पर रखा गया है। संचार प्रणाली को भी मजबूत किया जा रहा है।
मुख्यालय और मंडल के आपदा नियंत्रण कक्षों के बीच हॉटलाइन बचाव एवं राहत कार्यों के लिए चल स्टॉक, लोकोमोटिव, मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। मुख्यालय और मंडल के आपदा नियंत्रण कक्षों के बीच हॉटलाइन सुनिश्चित की गई है। राजकोट डीआरएम कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम पूरे समय स्थिति पर नजर बनाए रखेगा तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा। रेल सुरक्षा बल को यह भी निर्देश दिया गया है कि रेल सुरक्षा बल की आपदा प्रबंधन टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर तुरंत पहुंचने के लिए तैयार रहे और आपात स्थिति में अन्य विभागों के साथ राहत कार्य शुरू करें।
राजकोट मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर राजकोट कामर्शियल कंट्रोल रूम : 139, 02812410142, 9724094974
राजकोट स्टेशन : 9724094848
ओखा स्टेशन : 02892262026
द्वारका स्टेशन : 6353443147
खंभालिया स्टेशन : 02833-232542
जामनगर स्टेशन : 6353443009
हापा स्टेशन : 6353442961
सुरेन्द्रनगर स्टेशन : 7228092333
मोरबी स्टेशन : 02822-230533