अहमदाबाद

प्रेमस्वरूपदास स्वामी बने हरिधाम सोखडा मंदिर के गादीपति

वडोदरा शहर के समीप

अहमदाबादSep 27, 2021 / 10:56 pm

Rajesh Bhatnagar

प्रेमस्वरूपदास स्वामी बने हरिधाम सोखडा मंदिर के गादीपति

वडोदरा. शहर के समीप हरिधाम सोखडा स्वामीनारायण मंदिर के गादीपति के पद पर प्रेमस्वरूपदास स्वामी को नियुक्त किया गया है।
प्रेमस्वरूपदास स्वामी व प्रबोध स्वामी के अनुसार गादीपति के लिए कोई विवाद नहीं था, सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
मंदिर के संत त्यागवल्लभ स्वामी ने कहा कि प्रबोध स्वामी के नाम को लेकर कई भक्तों की ओर से विवाद किया गया था। प्रबोध स्वामी ने कभी-भी गादीपति बनने का विचार स्वप्न में भी नहीं किया था। पूर्व गादीपति हरिप्रसाद स्वामी के निधन के बाद प्रेमस्वरूपदास स्वामी के नेतृत्व में सभी सेवारत हैं। उनको सहज स्वीकार किया है, उनकी आज्ञा में रहना भक्ति है।
गौरतलब है कि वर्ष 1960 से योगी महाराज के साथ प्रेमस्वरूपदास स्वामी रहे। 10 अक्टूबर 1965 को दशहरे के दिन उन्होंने हरिप्रसाद स्वामी के साथ गोंडल के अक्षर मंदिर में दीक्षा ली थी। योगी महाराज ने 15 अक्टूबर 1965 को उनका नामकरण प्रेमस्वरूप स्वामी किया था। उनका मूल नाम प्रफुल पटेल है। वे आणंद जिले के धर्मज गांव के मूल निवासी है। 75 वर्षीय प्रेमस्वरूप स्वामी फिलहाल योगी डिवाइन सोसायटी के कोठारी स्वामी के तौर पर सेवारत हैं।

Hindi News / Ahmedabad / प्रेमस्वरूपदास स्वामी बने हरिधाम सोखडा मंदिर के गादीपति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.