scriptCorona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम | Post mortem, Corona guideline, Civil hospital, Shrey hospital | Patrika News
अहमदाबाद

Corona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम

पेनल में शामिल सभी सदस्य पीपीई किट में

अहमदाबादAug 06, 2020 / 09:35 pm

Omprakash Sharma

Corona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम

Corona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम,Corona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम,Corona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम

अहमदाबाद. शहर के श्रेय अस्पताल में आग की दुर्घटना में मारे गए कोरोना के आठ मरीजों के शवों का पेनल पोस्टमार्टम कर दिया गया। पेनल टीम के सभी सदस्यों ने पीपीई किट में रहकर पीएम किया।
सिविल अस्पताल के कोविड अस्पताल के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) डॉ. एम.एम. प्रभाकर ने बताया कि जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के दौरान सतर्कता बरती जाती है ठीक उसी तरह से सावधानी रखकर सब का पोस्ट मार्टम किया गया है। जिस वाहन में शवों को ले जाया गया है उस वाहन को भी सेनेटाइज किया जाता है। इसके अलावा रिश्तेदारों को पीपीई किट पहनकर ही वाहन में बैठने की अनुमति दी गई।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.पी मोदी के अनुसार हादसे में मारे गए तीन महिलाओं समेत आठ मरीजों शाम तक पेनल पोस्टमार्टम किया गया है। उस दौरान पैनल के सभी सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर पोस्टमार्टम किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हादसे के शिकार होने वाले मरीजों का पोस्ट मार्टम किया जा चुका है। हालांकि अस्पताल में यह पहली बार है जब आग हादसे के में मारे गए एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया हो। उनके अनुसार एक गाइडलाइन है उसके दायरे में रहकर ही पोस्टमार्टम किए गए।

Hindi News / Ahmedabad / Corona गाइड लाइन के आधार पर किया आठ मृतकों का पोस्टर्माटम

ट्रेंडिंग वीडियो