scriptGujarat: मोदी ने कहा कि गोल्ड के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं | PM Modi says, love for Gold for indian people not hidden | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: मोदी ने कहा कि गोल्ड के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं

PM Modi , love for Gold, indian people, Gujarat

अहमदाबादJul 29, 2022 / 10:27 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: मोदी ने कहा कि गोल्ड के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं

Gujarat: मोदी ने कहा कि गोल्ड के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं

pm modi says, love for Gold for indian people not hidden

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गोल्ड के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं है। सोना भारत में महिलाओं की आर्थिक शक्ति का बड़ा माध्यम रहा है। महिलाओं के विशेष स्नेह के कारण सोना हमारी समाज और सांस्कृतिक व्यवस्था का भी उतना ही अहम हिस्सा रहा है। ये एक बड़ी वजह है कि भारत आज सोने-चांदी के क्षेत्र का एक बहुत बड़ा मार्केट है। लेकिन, क्या भारत की पहचान सिर्फ इतनी ही होनी चाहिए? भारत की पहचान एक मार्केट मेकर की होनी चाहिए। आईआईबीएक्स इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रियल टाइम डिजीटल पेमेंट में 40 फीसदी हिस्सेदारी भारत की

प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में रियल टाइम डिजिटल पेमेन्ट में पूरी दुनिया में 40 फीसदी हिस्सेदारी अकेले भारत की है। जब एक बड़ी आबादी फाइनेंस से जुड़ गई है तो ये समय की मांग है कि सरकारी संस्थाएं और प्राइवेट प्लेयर्स मिलकर कदम आगे बढ़ाएं।
दो-तीन वर्षों में और निखरेगा गिफ्ट सिटी: सीतारमण

इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गिफ्ट सिटी में अनेक प्रोजेक्ट के निर्माण से यह देश के लिए अलग पहचान बनेगा। विश्व के आर्थिक भविष्य को ध्यान में रखकर भी यह एक मिसाल होगा। अगले दो-तीन वर्षों में गिफ्टी सिटी और निखरेगा। वर्तमान में गिफ्ट सिटी लंदन, सिंगापुर और हांगकांग समेत वैश्विक वित्तीय केन्द्रों के समकक्ष होगा। इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य के वित्त मंत्री कनू देसाई सहित अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: मोदी ने कहा कि गोल्ड के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो