scriptAhmedabad: सीजीएसटी इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार | Ahmedabad: CGST inspector arrested red handed taking bribe of 10 thousand rupees | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: सीजीएसटी इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

गुजरात एसीबी की टीम ने चांदखेड़ा इलाके में जाल बिछाकर पकड़ा।

अहमदाबादOct 03, 2024 / 10:26 pm

nagendra singh rathore

ACB
अहमदाबाद शहर के आंबावाडी सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) कार्यालय में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत घनश्याम धौलपुरिया (40) को गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर बुधवार को चांदखेड़ा एएमटीएस बस स्टैंड के पास जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा।
एसीबी के तहत शिकायतकर्ता उनकी मां के नाम पर हाऊस कीपिंग की एजेंसी चलाते हैं। वर्ष 2014 से 2017 तक का सर्विस टैक्स न भरने से सीजीएसटी की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही उनकी मां का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया था।

चांदखेड़ा इलाके में जाल बिछाकर पकड़ा

शिकायतकर्ता ने इस निर्णय को चुुनौती दी थी। इसमें एन्क्लोजमेंट नंबर मिलने पर बैंक अकाउंट अनफ्रीज करने की प्रक्रिया होती है। इस एन्क्लोजमेंट नंबर के लिए वे आरोपी सीजीएसटी इंस्पेक्टर से मिले थे। आरोप है कि उसने इस काम को करके देने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। वे यह राशि नहीं देना चाहते थे, जिससे इसकी शिकायत उन्होंने एसीबी में कर दी। इसके आधार पर अहमदाबाद शहर एसीबी पीआई डी बी गोस्वामी एवं उनकी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: सीजीएसटी इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो