scriptतेज गति से चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लगाएगी अमरीकी स्पीड गन | New US made Speed Gun will control the speedy vehicles in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

तेज गति से चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लगाएगी अमरीकी स्पीड गन

– राज्य के सभी 33 जिलों में एक-एक और अहमदाबाद शहर में एक गन की जाएगी आवंटित

अहमदाबादMay 31, 2019 / 04:50 pm

Uday Kumar Patel

US Speed Gun, Gujarat, Control vehilcles

तेज गति से चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लगाएगी अमरीकी स्पीड गन

अहमदाबाद. तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अद्यतन लेजर तकनीक आधारित नई स्पीड गन का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए करीब 4 करोड़ की खर्च से 39 स्पीड गन खरीदी है। राज्य के प्रत्येक 33 जिलों के ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय में एक-एक और अहमदाबाद शहर में पांच स्पीड गन आवंटित की जाएगी।
राज्य ट्रैफिक शाखा के अधीक्षक भगीरथसिंह जाडेजा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इस स्पीड गन का उपयोग अगले कुछ समय में आरंभ कर दिया जाएगा।
तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ दंडनीय अपराध भी लगाया जाएगा। ऐसे वाहन चालकों को सबूत के साथ ई-मेमो भी भेजा जाएगा। इतना ही नहीं उसी स्थल पर ही मेमो भी जनरेट किया जा सकेगा। ओवर स्पीड वाहन का वीडियो भी रिकॉर्ड होगा।
जाडेजा ने कहा कि राज्य में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में कमी करने के लिए किए गए डाटा विश्लेषण में यह पता चला कि अधिकांश दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण होते हैं।

Hindi News / Ahmedabad / तेज गति से चलने वाले वाहनों पर ब्रेक लगाएगी अमरीकी स्पीड गन

ट्रेंडिंग वीडियो