पाटण में ५१ बालिकाओं ने की ग्रीन कमांडों की शपथ
हिम्मतनगर. पाटण स्थित सबजेल में आर्यवर्त निर्माण ट्रस्ट की ओर से शहीदों की याद में पीपळ वन बनाया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन अनोखी आराधना के रूप में ५१ शक्तिपीठों के प्रतीक के रूप में ५१ बालिकाओं को ग्रीन कंमाडो का संकल्प दिलाया, जिनमें जिला पुलिस अधीक्षक शोभना भूतडा, कृष्णा स्कूल की ४९ छात्रा व एक शहर की बालिका शामिल हैं। यह सभी पर्यावरण बचाने व पौधारोपण करेंगी।
माता का अलंकार व फूलों से श्रृंगार
पाटण स्थित प्राचीन महाकाली माताजी के मंदिर में प्रथम दिन अलंकार व फूलों से माता का श्रृंगार किया गया। मुम्बई के कलाकारों की ओर से तैयार किए गए सोने के अलंकार व केनेडा, ऑस्ट्रेलिया और अमरीका की बनावट के हार से माताजी का श्रृंगार किया गया है।