scriptमां उमिया की दिव्य रथ यात्रा शुरू | Mother Umiya's Divine Rath Yatra | Patrika News
अहमदाबाद

मां उमिया की दिव्य रथ यात्रा शुरू

दिव्य रथ ने विश्व भ्रमण शुरू किया, जगह-जगह भव्य स्वागत

अहमदाबादOct 11, 2018 / 03:25 pm

Gyan Prakash Sharma

Divine rath yatra

मां उमिया की दिव्य रथ यात्रा शुरू

महेसाणा. कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया की दिव्य रथ यात्रा बुधवार को शुरू हो गई, जो विश्वभर का भ्रमण करेगी। कड़वा पाटीदार समाज के जरुरतमंद परिवारों की मददरूप होने व सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मां उमिया के दिव्य रथ का प्रस्थान व परिभ्रमण बुधवार को शुरू हुआ है। प्रथम दिन महेसाणा जिले के ऊंझा उनावा में भव्य स्वागत किया गया। यह रथ अहमदाबाद में पहुंचने के बाद विश्वभर में भ्रमण करेंगा।
कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया ऊंझा में विराजमान हैं और नवीन मंदिर अहमदाबाद में बनने वाला है। ऐसे में नवनिर्मित होने वाले मंदिर की प्रतिष्ठा से पहले उमिया दिव्य रथ घूमेगा। ऊंझा स्थित निज मंदिर से बुधवार को यात्रा शुरू की गई। सुबह मां उमिया की प्रतिमा दिव्य रथ में स्थापित की गई और पूजा-अर्चना के बाद दोपहर १२ बजे यात्रा शुरू की गई।
पाटीदार समाज के अग्रणी आर. पी. पटेल के अनुसार रास्ते में उनावा व महेसाणा में रथ यात्रा का स्वागत किया गया, जहां से कलोल के बाद विश्व उमियाधाम की भूमि, जासपुर-अहमदाबाद की ओर बढ़ेगी। अहमदाबाद में भी चेनपुर, न्यू राणिप, राणिक, चांदलोडिया, गोता, सोला स्थित सायन्स सिटी, शीलज, थलतेज, आंबली, घूमा, बोपल, बोडकदेव,जोधपुर, प्रहलादनगर, वेजलपुर, वासणा, पालडी आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी।
अहमदाबाद में वैष्णोदेवी के निकट १०० बीघे जमीन में एक हजार करोड़ रुपए में उमिया का विश्वस्तरीय मंदिर बनाया जाएगा, जिसके लिए एक वर्ष में करीब ३०० करोड़ का दान एकत्रित किया गया है।

पाटण में ५१ बालिकाओं ने की ग्रीन कमांडों की शपथ
हिम्मतनगर. पाटण स्थित सबजेल में आर्यवर्त निर्माण ट्रस्ट की ओर से शहीदों की याद में पीपळ वन बनाया गया है। नवरात्र के प्रथम दिन अनोखी आराधना के रूप में ५१ शक्तिपीठों के प्रतीक के रूप में ५१ बालिकाओं को ग्रीन कंमाडो का संकल्प दिलाया, जिनमें जिला पुलिस अधीक्षक शोभना भूतडा, कृष्णा स्कूल की ४९ छात्रा व एक शहर की बालिका शामिल हैं। यह सभी पर्यावरण बचाने व पौधारोपण करेंगी।

माता का अलंकार व फूलों से श्रृंगार
पाटण स्थित प्राचीन महाकाली माताजी के मंदिर में प्रथम दिन अलंकार व फूलों से माता का श्रृंगार किया गया। मुम्बई के कलाकारों की ओर से तैयार किए गए सोने के अलंकार व केनेडा, ऑस्ट्रेलिया और अमरीका की बनावट के हार से माताजी का श्रृंगार किया गया है।

Hindi News / Ahmedabad / मां उमिया की दिव्य रथ यात्रा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो