वसावड़ा ने बताया कि चिडिय़ाघर में रविवार को जिन दो मादा भोडिय़ों ने 10 बच्चों को जन्म दिया है। वे दोनों व सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दोनों मां-पुत्री हैं। इसमें से एक ने छह बच्चों को जन्म दिया है तो दूसरी ने चार बच्चों को जन्म दिया है।
चिडिय़ाघर में दिसंबर महीने में ही भेडिय़ों के 16 बच्चों का जन्म हुआ है। क्योंकि रविवार को दस और उससे पहले छह दिसंबर को छह बच्चों का जन्म हुआ था। यदि नवंबर महीने को भी शामिल करें तो दो महीने में चिडिय़ाघर में भेडिय़ों के 21 बच्चों का जन्म हुआ है। यह दर्शाता है कि ब्रीडिंग सेंटर में भेडिय़ों का कुनबा बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा वातावरण अब भेडिय़ों को रास आने लगा है।