जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस में भी पाई रैंक
Jee advanced 2020, IIT bombay, Gujarat, Ahmedabad, education, Jee mains 2020, covid 19 सफलता के लिए खुद पर विश्वास रखना जरूरी: नियती, आईआईटी बॉम्बे से करेंगीं कंप्यूटर साइंस में बीटेक
जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस में भी पाई रैंक
अहमदाबाद. जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस में भी गुजरात से गल्र्स श्रेणी में टॉपर रहने वालीं नियती मेहता ने ३९६ में से २८८ अंक प्राप्त करके देश में ६२वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। वे आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती हैं।
नियती बताती हैं कि जेईई मेन्स और जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है कि विद्यार्थी खुद पर विश्वास रखे। उसे विश्वास होना चाहिए कि वह दोनों परीक्षाएं सफलतापूर्वक पास कर लेगा। उसके साथ ही नियमित पढ़ाई करनी चाहिए। वे दिन में ८ से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं। जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस के लिए मॉक टेस्ट ज्यादा से ज्यादा दिए, रिवीजन किया।
नियती गुजरात ही नहीं ६२वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र में गल्र्स श्रेणी में अव्वल रही हैं।
इससे पूर्व वे जेईई मेन्स परीक्षा में ९९.१०८ पर्सेन्टाइल स्कोर करके गुजरात में गल्र्स श्रेणी में अव्वल रही थीं।
नियती बताती हैं कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्हें भी थोड़ी चिंता हुई थी, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया। लक्ष्य को केन्द्र में रखते हुए लॉकडाउन के बीच भी 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। नियती के पिता मनीष मेहता ओएनजीसी में जीएम फायनांस हैं।
Hindi News / Ahmedabad / जेईई मेन्स के बाद जेईई एडवांस में भी पाई रैंक