आईआरसीटीसी अहमदाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक पिनाकिन मोरावाला ने बताया कि 09 रात-10 दिन की इस यात्रा में यात्री राजकोट सहित 12 स्टेशनों से ट्रेन में बैठ सकते हैं एवं उतर सकते हैं। इनमें सुरेंद्रनगर – वीरमगाम – चांदलोडिया – नडियाद – आणंद – छायापुरी (वडोदरा) – गोधरा – दाहोद – मेघनगर – रतलाम – नागदा स्टेशन शामिल हैं।यह ट्रेन महाकालेश्वर- ओंकारेश्वर- त्र्यंबकेश्वर – भीमाशंकर – घृष्णेश्वर – परली वैजनाथ – मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। 700 यात्री की क्षमता वाली इस ट्रेन में 7 स्लीपर कोच, 3 थर्ड एसी, एक सेकेंड क्लास एसी कोच होगा। सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे हैं। अब तक 30 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। टूर पैकेज में ट्रेन यात्रा के साथ सीट पर शाकाहारी भोजन, बस से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल आवास, गाइड और दुर्घटना बीमा सुविधा शामिल है। स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर), कम्फर्ट क्लास (3 एसी) और सुपीरियर क्लास (2 एसी) की तीन श्रेणियां हैं, इसमें एलटीसी की सुविधा भी दी जा रही है।