प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक की बात कही है। इसके लिएलोगों को भी मुहिम छेडऩे को कहा है।
नए पदार्थ को बनाने (विकसित करने) वाली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर के प्राध्यापक Professor Amit Arora प्रोफेसर अमित अरोड़ा एवं उनकी टीम में IIT Kharagpur आईआईटी खडग़पुर के Professor Chandra Sekhar प्रोफेसर चंद्रशेखर तिवारी एवं आईआईटी गांधीनगर के पीएचडी के छात्र अर्पण राउत, महेश वी पी एवं एमटेक छात्र अनुराग गुमास्ते भी शामिल हैं।