इस साल पहली बार आठवीं से 12वीं कक्षा के School children स्कूली बच्चों के लिए भी अमल्थिया में ‘ब्रेन विजÓ के नाम से एक स्पर्धा रखी गई है। जिसमें बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग अपने हुनर और क्षमता व ज्ञान को दर्शाने का मौका मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों की गणित, विज्ञान और तार्कित दक्षता को परखा जाएगा।