कृषि एवं खाद्य क्षेत्र से जुड़े पीजीपी फूड एंड एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एफएबीएम) कोर्स के विद्यार्थियों के ऑफर में वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में नोटबंदी, जीएसटी बाद आर्थिक मंदी का असर देखने को मिला। वर्ष 2017 में अधिकतम वेतन ऑफर 27 लाख रुपए था, जो वर्ष 2018 में घटकर 26 लाख रह गया। वर्ष 2016 में 27 लाख ही वेतन पैकेज था।
‘आईआईएमए अपने छात्रों को उद्योगों में व्यापक अवसर प्रदान करने का प्रयास करता है। अनूठी क्लस्टर-कोहोट्र्स प्रणाली इसमें मददगार है। बीते वर्षों में विद्यार्थियों के सालाना औसत वेतन पैकेज में लगातार वृद्धि संस्थान के इन प्रोग्रामों (कोर्स) और उनके विद्यार्थियों की गुणवत्ता को दर्शाता है। पीजीपी 2017-19 बैच के लिए भी फरवरी-१९ में फाइनल प्लेसमेंट हुए हैं, जिसमें 23 कोहोटर््स में 139 कंपनियों ने शिरकत की। 33 नई कंपनियां आईं। नया कॉहोर्ट- मीडिया और विज्ञापन भी इस साल जोड़ा गया।’
-प्लेसमेंट सेल, आईआईएम-ए
पीजीपी-एम विद्यार्थियों को मिला वेतन ऑफर (वार्षिक)
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2018 – 72 लाख -13.69 लाख
2017- 53 लाख – 9 लाख
2016- 48 लाख- 11.50 लाख पीजीपीएक्स विद्यार्थियों को मिला वेतन ऑफर (वार्षिक)
वर्ष – अधिकतम -न्यूनतम
2018 -54.60 लाख -18 लाख
2017 -43 लाख -15.60 लाख
2016 -43.53 लाख -18 लाख
पीजीपी-एफएबीएम विद्यार्थियों को मिला वेतन ऑफर (वार्षिक)
वर्ष- अधिकतम -न्यूनतम
2018- 26 लाख- 8.50 लाख
2017- 27 लाख -7.50 लाख
2016- 27 लाख- 6.18 लाख (स्त्रोत: आईआईएम-ए की आईपीआरएस रिपोर्ट )