scriptGujarat: गुजरात में बारिश का जोर घटा | Gujarat: The intensity of rain decreased in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में बारिश का जोर घटा

Gujarat, intensity, rain, decreased

अहमदाबादJul 03, 2023 / 11:12 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में बारिश का जोर घटा

Gujarat: गुजरात में बारिश का जोर घटा

गुजरात में बारिश के जोर में कमी, दो तहसीलों में ही एक से दो इंच गिरा पानी
कच्छ रीजन में हो चुकी है 87.44 फीसदी बारिश
अहमदाबाद. राज्य में पिछले दो दिन से बारिश का जोर कम हुआ है। राज्य में सोमवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक 29 तहसीलों में बारिश हुई। इस दौरान दो ही तहसीलों में एक से दो इंच तक बारिश हुई है।
सोमवार को चार बजे तक जूनागढ़ की मेंडरडा में 56 मिलीमीटर (दो इंच के आसपास ) तथा पोरबंदर की कुतियाणा तहसील में 36 मिलीमीटर (डेढ़ इंच के करीब) बारिश हुई। अन्य तहसीलों में भरुज जिले की हांसोट तहसील में 23 मिलीमीटर, अमरेली जिले की धारी तहसील और देवभूमि द्वारका की कल्याणपुर तहसील में 19, अमरेली जिले की लीलिया में 16 तथा भावनगर जिले की गरियाधार तहसील में 14 मिलीमीटर (आधा इंच) बारिश हुई है। अन्य तहसीलों में बूंदाबांदी हुई है।
राज्य में इस बार अच्छी बारिश के अब तक मौसम की 32 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। कच्छ जोन में सबसे ज्यादा 87.44 फीसदी, सौराष्ट्र जोन में 46.71 फीसदी, उत्तर गुजरात जोन में 29.29 फीसदी, दक्षिण गुजरात जोन में 26.09 फीसदी और पूर्व गुजरात जोन में 20.40 फीसदी बारिश हो गई ह ै।

Hindi News/ Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में बारिश का जोर घटा

ट्रेंडिंग वीडियो