अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद मुकुल वासनिक रविवार को अहमदाबाद पहुंचे। इस उपलक्ष्य में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व छात्रनेताओं की ओर से बाइक रैली निकाली गई। एयरपोर्ट से गांधी आश्रम और वहां से पालडी स्थित गुजरात प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय तक निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जुड़े।