Gujarat: इंजीनियर से मंत्री पद तक पहुंचे देवूसिंह चौहाण
अहमदाबाद/राजकोट/आणंद. नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में गुजरात से तीन नए चेहरे को जगह दी गई। बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में खेड़ा से युवा सांसद देवूसिंह चौहाण को पहली बार जगह दी गई है। खेड़ा से दूसरी बार सांसद बने देवूसिंह चौहाण को मोदी मंत्रिमंडल में पहली बार मंत्री बनाया गया है। खेड़ा के नवागाम में 29 अक्टूबर 1964 को जन्मे चौहाण ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। सांसद बनने से पहले वे वर्ष 2007 व 2012 में गुजरात विधानसभा में मातर सीट से दो बार विधायक चुने गए थे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनशा पटेल से सिर्फ 746 मतों से हार गए थे। इसके बाद वे 2014 और 2019 में सांसद चुने गए। ऑल इंडिया रेडियो में इंजीनियर के रूप में काम कर चुके चौहाण को गुजरात की राजनीति में युवाओं की पसंद माना जाता है।
चौहाण की मध्य गुजरात के कद्दावर भाजपा नेताओं में गिनती होती है। उन्होंने दिनशा पटेल जैसे कांग्रेस के माने हुए नेता को लोकसभा चुनाव में पटखनी दी थी। चौहाण के मंत्री पद बनने से खेड़ा जिले में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विधानसभा में सचेतक पंकज देसाई ने कहा कि चौहाण के मंत्री बनने से खेड़ा जिले का गौरव बढ़ा है।