scriptGujarat: गुजरात में दो दिनों में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले, 9 की मौत | Gujarat, corona cases, 9 deaths, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में दो दिनों में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले, 9 की मौत

Gujarat, corona cases, 9 deaths, Ahmedabad

अहमदाबादJan 15, 2022 / 10:00 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में दो दिनों में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले, 9 की मौत

Gujarat: गुजरात में दो दिनों में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले, 9 की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं 9 मरीजों की मौत भी हो गई। शनिवार को जहां 9177 नए मरीज दर्ज किए गए और 5 की मौत हुई वहीं शुक्रवार को यह संख्या 10019 रही थी वहीं मौतों की संख्या 2 थी। इस तरह अब तक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 916090 हो चुकी है वहीं मृतकों की संख्या भी 10151 हो गई है।
शनिवार को अहमदाबाद शहर में 2621 सहित जिले में 2666 नए मरीज सामने आए। शुक्रवार को यह संख्या 3164 थी। सूरत शहर में शनिवार को 2215 सहित जिले में 2497 मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को जिले में 3259 मामले सामने आए थे।
शनिवार को वडोदरा शहर में 1211 सहित जिले में 1298 मामले, राजकोट शहर में 438 सहित जिले में 687, भावनगर शहर में 250 सहित जिले में 295, गांधीनगर शहर में 218 सहित जिले में 320, जामनगर शहर में 121 सहित जिले में 161 मामले सामने आए।
इसके साथ ही वलसाड जिले में 201, नवसारी में 175, आणंद में 78, पाटण में 77, मोरबी में 76, गिर सोमनाथ में 67, भरूच में 63, खेड़ा में 59, दाहोद में 45, सुरेन्द्रनगर में 44, साबरकांठा में 35, महीसागर में 27, अमरेली में 15, पंचमहाल में 14, देवभूमि द्वारका व जूनागढ़ में 9-9, तापी में 7, नर्मदा व पोरबंदर में 6-6, अरवल्ली व बोटाद में 2-2 तथा डांग में एक मामला सामने आया।
सूरत जिले में 3 की मौत

शनिवार को सूरत जिले में 3 मौत हुई वहीं अहमदाबाद शहर में दो तथा नवसारी व राजकोट जिले में एक-एक मौत हो गई। बुधवार को वलसाड व नवसारी जिले में एक-एक मौत हुई थी।
एक्टिव मरीज 59 हजार से ज्यादा

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 59 हजार से ज्यादा हो चुकी है। कुल 59564 एक्टिव मरीजों में 60 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 59504 की हालत स्थिर है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख पार

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख पार कर गई। राज्य में कोरोना का पहला मामला 19 मार्च 2020 को सामने आया था। तब से लेकर अब तक करीब ढाई वर्षों में कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है। 2 लाख की संख्या पहुंचने में साढ़े चार माह का वक्त लगा। 3 लाख संक्रमितों की संख्या अगले ढाई महीने में हो गई।

ऐसे बढ़ते गए मामले
तारीख मामले
19 मार्च 2020 2
3 सितम्बर 2020 1 लाख पार
24 नवम्बर 2020 2 लाख पार
28 मार्च 2021 3 लाख पार
18 अप्रेल 2021 4 लाख पार
26 अप्रेल 2021 5 लाख पार
3 मई 2021 6 लाख पार
11 मई 2021 7 लाख पार
27 मई 2021 8 लाख पार
14 जनवरी 2022 9 लाख पार

Hindi News/ Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में दो दिनों में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले, 9 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो