अहमदाबाद. जीएसईबी ने संस्कृत प्रथमा (10वीं) और संस्कृत मध्यमा (12वीं) की बोर्ड परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा की है। संस्कृत माध्यम में दसवीं और 12वीं की पढ़ाई कराने वाली स्कूलों के प्रथमा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सात मार्च से शुरू होंगीं, जबकि मध्यमा की परीक्षाएं १३ मार्च से शुरू होंगीं। प्रथमा-मध्यमा के विद्यार्थियोंको प्रश्नपत्र के दोनों ही पार्ट-ए-बी के उत्तर मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही लिखने होंगें। इसके लिए उन्हें ओएमआर शीट नहीं दी जाएगी।
अहमदाबाद. गुजरात में 11वीं-12वीं विज्ञान संकाय में सेमेस्टर पद्धति रद्द होने के बाद 12वीं विज्ञान संकाय में प्रायोगिक विषयों की परीक्षा भी बोर्ड की ओर से ली जाएगी। बोर्ड की ओर से अप्रेल महीने में 12वीं के विज्ञान संकाय की प्रायोगिक विषयों-जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। कंप्यूटर विषय की प्रायोगिक परीक्षा स्कूल को ही स्कूल स्तर पर लेनी होगी। इसके अंक १० मार्च तक ऑनलाइन बोर्ड को भेजने होंगे।