scriptजूनागढ़ में गिरनार परिक्रमा आरंभ | Girnar Parikrama started in Junagadh | Patrika News
अहमदाबाद

जूनागढ़ में गिरनार परिक्रमा आरंभ

पहुंचे 5 लाख से ज्यादा यात्री

अहमदाबादNov 05, 2022 / 11:15 pm

Rajesh Bhatnagar

जूनागढ़ में गिरनार परिक्रमा आरंभ

जूनागढ़ में गिरनार परिक्रमा आरंभ

राजकोट/जूनागढ़. जूनागढ़ में गिरनार पर्वत-जंगल क्षेत्र की 36 किलोमीटर की परिक्रमा का शुभारंभ कार्तिक सुद एकादशी व देवदिवाली पर शुक्रवार मध्यरात्रि में किया गया। अब तक 5 लाख से अधिक यात्री परिक्रमा के लिए पहुंचे हैं।
जय गिरनारी के नाद के बीच महंत हरिगिरि ने साधु-संत-महंत की मौजूदगी में दीप ज्योत प्रगटाकर व श्रीफल बधारकर परिक्रमा को विधिवत तौर पर आरंभ करवाया। 5 लाख से ज्यादा यात्री नल पाणी नी घोड़ी को पार कर गए। 300 से ज्यादा अन्नक्षेत्रों में यात्रियों ने भोजन किया। बड़ी संख्या में यात्री सक्करबाग प्राणी संग्रहालय देखने भी गए। स्वयंसेवी संगठनों के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने कपड़े के 175000 से ज्यादा थैले यात्रियों को नि:शुल्क बांटे।
गिरनार परिक्रमा के दौरान चार यात्रियों की मौत

राजकोट/जूनागढ़. परिक्रमा मार्ग पर जीणाबावा नी मढी के समीप अहमदाबाद की साणंद तहसील के मोरिया गांव निवासी कांति सोलंकी का शव मिला। उस स्थान से कुछ आगे की ओर पानी में डूबने से 40 साल के एक युवक की मौत हो गई।
इनके अलावा जीणाबावा नी मढी-मालवेला के बीच महाराष्ट्र के बुजुर्ग रत्नकांत पाटिल व गिरनार पर्वत पर 7500वीं सीढ़ी के समीप सूरत के कामरेज निवासी प्रौढ़ रामचंद्र रामानंदी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
………….

Hindi News / Ahmedabad / जूनागढ़ में गिरनार परिक्रमा आरंभ

ट्रेंडिंग वीडियो