हैं गुणवत्ता केंद्र सरकार की टीम की ओर से गठित टीम की ओर से दस्तावेजीकरण, रोगियों के प्रतिभाव, मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, प्रयोगशाला के साधनों की जांच की जाती है, इनके आधार पर गुणवत्ता निर्धारित की जाती है।
2017 से लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से 11 दिसंबर 2017 को लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य प्रसूति कक्ष व मेटरनिटी आपरेशन थियेटर में संभाल की गुणवत्ता में सुधार करना है। इनके अलावा मातृत्व व नवजात शिशु की बीमारी व मृत्युदर में कमी, प्रसव व तुरंत पोस्टमार्टम के समय में संभाल की गुणवत्ता में सुधार, लाभार्थियों के संतोष में वृद्धि करने, सकारात्मक प्रसूति अनुभव व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में उपस्थित रहने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को आदरपूर्वक प्रसूति संभाल उपलब्ध कराना है।