
Ahmedabad News: दुर्गा पूजा के लिए सजे पांडाल, जानिए अहमदाबाद में कहां कहां है आयोजन
अहमदाबाद. पश्चिम बंगाल की तरह ही अहमदाबाद में भी मां Durga Puja दुर्गा की आराधना के लिए जगह-जगह पांडाल सजाए गए हैं। Sabarmati साबरमती रेलवे कोलोनी कम्युनिटी हॉल में और Chandkheda चांदखेड़ा ओएनजीसी अवनि भवन के सामने दुर्गा पूजा के लिए पांडाल सज गए हैं। चार अक्टूबर शुक्रवार को षष्ठी पूजा के साथ दुर्गा पूजा का आगाज होगा। आठ अक्टूबर तक पांच दिन दुर्गा पूजा की धूम रहेगी।
Sabarmati bengalee charitable trust साबरमती बंगाली चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने बताया कि साबरमती रेलवे कोलोनी में दुर्गा पूजा का ४८ वां वर्ष है। अहमदाबाद में आकर बसने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों को अहमदाबाद में भी बंगाल सा माहौल देने के लिए और दुर्गा पूजा के पांडाल और मां दुर्गा की इकोफ्रेन्डली प्रतिमा बनाने के लिए बंगाल से ही कारीगर को बुलाया जाता है। हर साल विशेष पांडाल बनाया जाता है, लेकिन इस बार बारिश के चलते कम्युनिटी हॉल में आयोजन किया जा रहा है। हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Chandkheda Begngal Cultural Association चांदखेड़ा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन (सीबीसीए) के महासचिव गौतम लहिरी ने बताया कि चांदखेड़ा अवनि भवन के सामने एसोसिएशन की ओर से ३० सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। इस साल शुक्रवार से दुर्गा पूजा का शुभारंभ होगा। यह पूजा विजयादशमी आठ अक्टूबर तक चलेगी। हर दिन अलग अलग कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक समिति के आलोक बिश्वास ने बताया कि हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
दोनों ही जगहों पर सजे पांडाल में मां दुर्गा की महिषासुर का वध करने वाले दृश्य की सिंह सवारी वाली प्रतिमा सबसे बड़ी और ऊंची है। इसके अलावा मां सरस्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं भी दुर्गा पूजा के लिए पांडाल में होती हैं।
आज से शुरू होगी दुर्गा पूजा
४ अक्टूबर-महाषष्टी पूजा-आमंत्रण व अधिबास, पुष्पांजलि
५-महासप्तमी-नबा पत्रिका स्थापना, पूजा,पुष्पांजलि,-प्रसाद-पंक्तिभोज
६-महाअष्टमी-पूजा, पुष्पांजलि, बलिदान,संधिपूजा
७-महानवमी-पूजा, पुष्पांजलि, पंक्तिभोज, हवन
८-विजयादशमी-पूजा, सिंदूरखेला, विसर्जन, शांतिजल,विजय सम्मेलन
Published on:
03 Oct 2019 06:52 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
