अहमदाबाद. कांकरिया यार्ड की बंजर जमीन में इन दिनों से हरियाली छाई है। कई माह पूर्व यहां पत्थर, मिट्टी और कूड़े का ढ़ेर पड़ा हुआ था, लेकिन रेलकर्मियों के श्रमदान से अब यहां बगीचे बना दिए गए हैं, जहां पौधे लहलहा रहे हैं और लालिमा छाई है। बगीचे में पेड़-पौधों के लिए ड्रिप इरीगेशन एवं घास की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर लगाए गए हैं।
कांकरिया कोचिंग डिपो के वरिष्ठ कोचिंग अधिकारी एस.टी. राठौड़ ने बताया कि यह सिस्टम लगाने से पानी की बचत होगी। फिलहाल कोचिंग डिपो में चार बगीचे बनाकर खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। डिपो कर्मचारी की मेहनत रंग ला रही है। उन्होंने बताया कि बगीचों में पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन एवं स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है। साथ ही क्लीनिंग डिपो में हाई प्रेसर जेट का इस्तेमाल किया जाएगा। डिपो में और भी पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब ज्यादातर ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए जा रहे हैं। यात्रियों में बायो टॉयलेट के प्रति जागरुकता के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के एक बायो टॉयलेट लगाया जाएगा।