scriptडॉ. वल्लभ कथीरिया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष नियुक्त | Dr Vallabh Kathiria appointed as chairman of Kamdhenu Aayog | Patrika News
अहमदाबाद

डॉ. वल्लभ कथीरिया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

-केन्द्रीय मंत्री, राजकोट से सांसद, गुजरात गो सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं कथीरिया
-लेखानुदान में केन्द्र सरकार ने की थी आयोग के गठन की घोषणा

अहमदाबादFeb 24, 2019 / 05:02 pm

Uday Kumar Patel

Kamdhenu aayog, Vallabh kathiria

डॉ. वल्लभ कथीरिया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

अहमदाबाद. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजकोट से चार बार लोकसभा सांसद रहे डॉ. वल्लभ कथीरिया केन्द्र की ओर से गठित कामधेनु आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गत एक फरवरी को पेश किए गए लेखानुदान में कामधेनु आयोग के गठन की घोषणा की गई थी। कथीरिया को केन्द्रीय मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। वे गुजरात गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में गाय के संवद्र्धन, सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे देश में देशी नस्ल के गोवंश की आबादी में वृद्धि होगी।
आयोग केन्द्र व राज्य सरकारों के वेटरनरी, पशु विज्ञान या कृषि विश्वविद्यालयों, विभागों, संस्थानों के साथ मिलकर गायों के संवद्र्धन, नस्ल, जैविक खाद, बायो गैस व अन्य से जुड़े शोध को लेकर कार्य करेगा।
पेशे से चिकित्सक कथीरिया पहली बार वर्ष 1996 में राजकोट सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे। वर्ष 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए वे इसी सीट से सर्वाधिक मतों से चुनाव जीते। तीसरी बार वे वर्ष 1999 में राजकोट संसदीय क्षेत्र से ही जीते और केन्द्र में उन्हें मंत्री बनाया गया। अंतिम बार वे वर्ष 2004 में लोकसभा का चुनाव जीते थे।

Hindi News / Ahmedabad / डॉ. वल्लभ कथीरिया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो