scriptपीएम केयर फंड में दिया योगदान | Donation, PM Care Fund, Lock down, corona | Patrika News
अहमदाबाद

पीएम केयर फंड में दिया योगदान

Donation, PM Care Fund, Lock down, corona

अहमदाबादMay 02, 2020 / 12:05 am

Gyan Prakash Sharma

पीएम केयर फंड में दिया योगदान

पीएम केयर फंड में दिया योगदान

गांधीधाम. जहां कोरोना महामारी के खिलाफ कई लोग सेवा कर रहे हैं वहीं भचाऊ तहसील के भाजपा नेताओं ने 57 गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव- गांव जाकर 12 लाख 38 हजार 513 रुपए एकत्रित किए। इस राशि में से 728590 रुपए का चेक कच्छ जिला कलक्टर प्रवीणा डीके को कच्छ जिला भाजपा के अध्यक्ष केशव पटेल, गांधीधाम-भचाऊ की विधायक मालती बहन महेश्वरी, भाजपा के अध्यक्ष वाघजी छागा, जनक सिंह जाडेजा, विकास राजगोर एवं गंभीर सिंह जाडेजा ने 509923 पीएम केयर फं ड में ऑनलाइन जमा कराए।
गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित की राशन किट

गांधीधाम. कोरोना संकट के समय जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं वहीं भचाऊ नगरपालिका की विधायक मालती बेन महेश्वरी, भचाऊ नगरपालिका के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाडेजा एवं भचाऊ तहसीलदार ने व्यापारियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद को लेकर चर्चा की।

भचाऊ नगरपालिका के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाडेजा के सहयोग से राशन के तैयार की गई। बाद में वाघजी छागा, विकास राजपूत, उमाशंकर जोशी, जितेंद्र भाई जोशी, एचडी झाला, भरत सिंह जाडेजा और हर्षद भाई ठक्कर ने शहर के गरीब और जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया।

Hindi News / Ahmedabad / पीएम केयर फंड में दिया योगदान

ट्रेंडिंग वीडियो