राज्य सरकार ने 2022 तक मलेरिया उन्मूलन के लिए चलाया अभियान संचारी रोग (कम्युनिकेबल डिजीज) के तहत राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम-एनवीबीडीसीपी) के तहत राज्य सरकार की ओर से 2022 तक मलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान चलाया गया है।
रक्त परीक्षण और उपचार करवाना करवाना जरूरी मलेरिया वेक्टर जनित रोग है, जो एनोफिलीस मादा मच्छरों से फैलत है। यह मच्छर घर के बाहर जमा पानी में पैदा होता है और रात में काटता है। मलेरिया रोग में सर्दी-जुकाम, बुखार, सिर दर्द, झुनझुनी, जी मिचलाना और उल्टी होने की स्थिति में समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर रक्त परीक्षण और उपचार करवाना चाहिए।