scriptआणंद (Anand) के रेलवे गोदाम में पशुओं की दस्तक | Anand, railway, warehouse, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद (Anand) के रेलवे गोदाम में पशुओं की दस्तक

रखरखाव के अभाव में खराब स्थिति में है गेहूं

अहमदाबादMay 04, 2020 / 09:19 pm

Omprakash Sharma

आणंद (Anand)  के रेलवे गोदाम में पशुओं की दस्तक

आणंद (Anand) के रेलवे गोदाम में पशुओं की दस्तक

आणंद. शहर के रेलवे गोदाम में इन दिनों रखा हुआ गेहूं खराब स्थिति में नजर आ रहा है। गोदाम में बोरियों के आसपास बड़ी मात्रा में गेहूं फैला हुआ है जहां गाय गेहूं खाते नजर आई है। यहां रखरखाव के अभाव में गेहूं चारों ओर बिखरा हुआ है और गोदाम में पशु भी प्रवेश करते हैं।
कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से गेहूं लाया जा रहा है। बताया गया है कि गरीबों व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क वितरण करने के लिए आणंद रेलवे के गोदाम में भी गेहूं रखा हुआ है। लेकिन यहां रखरखाव के अभाव में गेहूं चारों ओर बिखरा हुआ है और गोदाम में पशु भी प्रवेश करते हैं। इस संबंध में आणंद शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अल्पेश पढियार का कहना है कि जरूरतमंदों के लिए उचित मात्रा में राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसके बावजूद गोदाम में गेहूं खराब स्थिति में है।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद (Anand) के रेलवे गोदाम में पशुओं की दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो