
Ahmedabad शहर के एयरपोर्ट थाना इलाके में हांसोल तलावडी के पास स्थित होटल तंदूर में एक युवती नसरीन (25) की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में मृतका के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बीच हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी चिंतन वाघेला (31) को अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने आणंद से धर दबोचा है।
प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी और मृतका दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। युवती विवाह करने के लिए भी कह रही थी। युवती ने आरोपी पर 50 हजार रुपए खर्च किए थे। आरोपी का कहना था कि वह एक ही दिन में 50 हजार रुपए वापस मांग रही थी। उसने कुछ दिन में पैसे देने की बात कही तो उसने अपशब्द कहे, जिससे आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। नसरीन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर नौकरी करती थी।
मृतका के भाई रामोल निवासी सुफियान अंसारी (23) की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इंडिया कोलोनी सर्व मंगल सोसायटी निवासी चिंतन पर हत्या का आरोप लगाया है। इसमें बताया कि नसरीन पहले आईसीआईसीआई बैंक ठक्करनगर में काम करती थी। उस समय चिंतन ने नसरीन को कोटक महिन्द्रा बैंक का डेटा एंट्री का काम कमीशन पर दिलाया था। दो महीने पहले बैंक की ओर से डेटा एंट्री के काम के तीन लाख रुपए चिंतन को चुका दिए। इसमें से दो लाख रुपए नसरीन को मिलने थे। लेकिन चिंतन उसे रुपए नहीं दे रहा था। इसको लेकर कई बार नसरीन की चिंतन से बहस भी होती थी और झगड़ा भी होता था। सुफियान ने आशंका जताई कि दो लाख रुपए नसरीन को नहीं देने पड़े इसलिए आरोपी चिंतन ने होटल तंदूर में उसे बुलाकर उसकी दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
तंदूर होटल में 108 नंबर का कमरा चिंतन ने अपने नाम से रविवार दोपहर 12.25 बजे बुक कराया था। यहां उनके साथ नसरीन भी थी। इस कमरे को शाम 5.30 बजे तक बुक कराया गया था। शाम छह बजे तक भी कमरा खाली नहीं करने पर सहायक प्रबंधक अनिल वाघेला खुद कमरे में इन्हें सूचना देने पहुंचे थे। वे कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा खुला था। ऐसे में अंदर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि वहां चिंतन वाघेला नहीं था। नसरीन का शव गले में दुपट्टा बंधी हुई अवस्था में पड़ा था। इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Published on:
17 Mar 2025 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
