scriptअहमदाबाद स्टेशन की बदलेगी सूरत | Ahmedabad railway station's look to be change | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद स्टेशन की बदलेगी सूरत

प्लेटफार्म एक आज से रहेगा बंद, ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अहमदाबादJan 01, 2019 / 10:02 pm

Pushpendra Rajput

Railway station

अहमदाबाद स्टेशन की बदलेगी सूरत

अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने जा रही है। इस स्टेशन को हेरिटेज सिटी की तर्ज पर हेरिटेज लुक मिलेगा। स्टेशन का लुक तीन दरवाजा और दिल्ली दरवाजा तर्ज पर दिया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-एक को पचास दिनों के लिए बंद किया जाएगा। इसके चलते अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होनेवाली कई ट्रेनों को साबरमती और वटवा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होंगी। बुधवार से प्लेटफार्म नंबर एक को बंद कर दिया जाएगा, जहां इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सीसी एप्रोन और सरफेस एम्प्रुवमेन्ट कार्य होगा। इस स्टेशन पर 50 दिनों का ब्लॉक लिया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से चलाया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनों को टर्मिनेट किया जाएगा। इसके चलते अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होनेवाली कई ट्रेनों को साबरमती और वटवा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होंगी।
ये ट्रेनें चलेंगी वटवा से
ट्रेन संख्या 69113 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू पैसेंजर, ट्रेन ंसंख्या 69106 अहमदाबाद-आणंद मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 69101 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 69128 अहमदाबाद-आणंद मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 69115 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 69102 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू पैसेंजर हैं।
ये ट्रेनें चलेंगी साबरमती से
ट्रेन संख्या 79431/79432 अहमदाबाद-मेहसाणा डेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 79433/79434 अहमदाबाद-पाटण डेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 79435/79436 अहमदाबाद-पाटण डेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या ५9474 पाटण-अहमदाबाद पैसेंजर हैं। सभी ट्रेनें अहमदाबाद-साबरमती के बीच रद्द रहेंगी। वहीं ट्रेन संख्या 69131/69132 अहमदाबाद-गांधीनगर मेमू, ट्रेन संख्या 69191/69192 आणंद-गांधीनगर मेमू पूर्णत: निरस्त रहेंगी।
वेरावल-तिरूअनंतपुरम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संरचना में बदलाव
भावनगर. वेरावल -तिरूअनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (16333/16334) के कोचों की संरचना में बदलाव किया जाएगा, लेकिन कोचों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। संरचना परिवर्तन ट्रेन संख्या 16333 वेरावल -तिरूअनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में 18 अप्रैल 2019 से तथा गाड़ी संख्या 16334 तिरूअनंतपुरम-वेरावल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में 15 अप्रैल 2019 से होगा। परिवर्तन के बाद कोचों की संरचना दो महिला/दिव्यांग कोच, दो जनरल कोच, एक सेकण्ड एसी कोच, पांच थ्री एसी कोच तथा 12 स्लीपर कोच। इस प्रकार इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद स्टेशन की बदलेगी सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो