आईकेडीआरसी में प्रतिदिन दो ट्रान्सप्लान्ट कर कम की जाएगी वेटिंग लिस्ट
कोरोना काल में नहीं हो सके थे ट्रान्सप्लान्ट
आईकेडीआरसी में प्रतिदिन दो ट्रान्सप्लान्ट कर कम की जाएगी वेटिंग लिस्ट
अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिसिज एंड रिसर्च सेंटर (आईकेडीआरसी) में अगले सप्ताह से प्रतिदिन दो किडनी ट्रान्सप्लान्ट करने का निर्णय किया है ताकि वेटिंग लिस्ट को कम किया जा सके। अब मरीज को एक दिन पूर्व भर्ती कर दूसरे दिन ट्रान्सप्लान्ट करने की भी व्यवस्था की गई है।
अस्पताल में कोरोना के कारण पिछले दिनों में वैकल्पिक सर्जरी नहीं हो पाईं थीं जिससे कुछ वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है। अस्पताल के निदेशक डॉ. विनीत मिश्रा ने बताया कि नेशनल ऑर्गन एंड टिस्यु ट्रान्सप्लान्ट ऑर्गेनाइजेशन (नोटो) की मार्गदर्शिका अनुसार नए सेट के अन्तर्गत केडेवर एवं जीवित ऑर्गन दाता के लिए कोविड टेस्ट के साथ प्रति माह 30 से 40 ट्रान्सप्लान्ट सर्जरी करने का लक्ष्य है। जिसके अन्तर्गत मरीज को ट्रान्सप्लान्ट के एक दिन पूर्व भर्ती किया जाएगा तथा किडनी दाता को सर्जरी के दिन ही भर्ती किया जा सकेगा। इससे पहले ट्रान्सप्लान्ट की इस प्रक्रिया में कम से कम दस दिन का समय लगता था जिसे कम कर अब तीन दिवस किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। आगामी सप्ताह से इस तरह की सुविधा अस्पताल में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बंद रहे वैकल्पिक ऑपरेशन के चलते प्रतिक्षा सूची में वृद्धि हुई है जिससे निपटने के लिए प्रति दिन दो ट्रान्सप्लान्ट करने का निर्णय किया गया है।
सोटो प्रणाली के के तहत भी ध्यान केन्द्रित
डॉ. मिश्रा के अनुसार इंस्टीट्यूट ने स्टेट ऑर्गन टिस्यु ट्रान्सप्लान्ट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) की देखरेख के तहत भी केडेवर प्रोग्राम पर भी ध्यान केन्द्रित किया था। जिसके तहत बिना किसी भेदभाव के मरीज को केडेवर अंगों का लाभ मिलता है।
Hindi News / Ahmedabad / आईकेडीआरसी में प्रतिदिन दो ट्रान्सप्लान्ट कर कम की जाएगी वेटिंग लिस्ट