ऑटो चालकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
Ahmedabad city, Auto rickshaw drivers, protest, CNG price hike, मध्यरात्रि से 36 घंटे की हड़ताल शुरू करने की घोषणा, 7 एसोसिएशनों ने किया बहिष्कार, नहीं होंगे शामिल
ऑटो चालकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
अहमदाबाद. सीएनजी की बढ़ी कीमतों को पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर वापस लेने, चालकों के लिए आर्थिक मदद, किराए में और वृद्धि सहित के मुद्दों को लेकर रविवार को शहर के मेमनगर इलाके में ऑटो चालकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने रविवार मध्यरात्रि रात 12 बजे से ही अहमदाबाद सहित राज्यभर में ऑटो रिक्शा चालकों के हड़ताल करने की भी घोषणा की। जो 16 नवंबर दोपहर 12 बजे खत्म होगी। हालांकि कई ऑटो चालक एसोसिएशनों ने हड़ताल का बहिष्कार किया है। उन्होंने इस दौरान अपनी रिक्शा चालू रखने की घोषणा की है।
सीएनजी भाव वृद्धि विरोध समिति के बैनर तले मेमनगर फायर स्टेशन के पास विजय मकवाणा और कुछ चालकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। चालकों का कहना था कि जिस हिसाब से सीएनजी की कीमत बढ़ी है उसे देख सरकार की ओर से बढ़ाए गए किराए के बावजूद भी ऑटो चालकों की कमाई नहीं हो पा रही। जनता और चालकों पर और बोझ ना पढ़े इसलिए सरकार को पेट्रोल-डीजल की दर्ज पर वैट कम कर सीएनजी की कीमत में राहत देनी चाहिए। दिल्ली, कर्नाटक की तर्ज पर ऑटो चालकों को आर्थिक मदद भी देनी चाहिए। ताकि कोरोना की मार से परेशान चालकों को राहत मिले।
उधर ऑटो रिक्शा चालक वेल्फेयर एसोसिएशन अहमदाबाद के प्रमुख राज शिरके ने कहा कि उनके एसोसिएशन सहित 7 ऑटो चालक एसोसिएशनों ने ऑटो रिक्शा चालकों की हड़ताल का बहिष्कार किया है। क्योंकि सरकार ने ऑटो का किराया तो बढ़ा ही दिया है। अन्य मांग पर बात चल रही है।
Hindi News / Ahmedabad / ऑटो चालकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन