अहमदाबाद में बीआरटीएस बस का विचित्र हादसा, हुए दो हिस्से
Ahmedabad, BRTS Bus, accident, Underpass, Ahmedabad city news अखबारनगर अंडरपास के पिलर से टकराई, चालक सहित दो जख्मी, लगा ट्रैफिक जाम
अहमदाबाद में बीआरटीएस बस का विचित्र हादसा, हुए दो हिस्से
अहमदाबाद. शहर के अखबारनगर अंडरपास में बीआरटीएस बस का एक विचित्र हादसा सामने आया है। बस अंडरपास के बीचों बीच बने पिलर से जा टकराई। इस हादसे में बीआरटीएस बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस का आगे का काफी हिस्सा दो हिस्सों में बट गया।
इस हादसे में ड्राइवर सहित दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवा १०८ के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अंडरपास में यह हादसा होने के चलते ट्रैफिक जाम भी हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक जाम खुलवाया और मामले की तफ्तीश शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा बुधवार की दोपहर को हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे के समय बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे। हादसे का पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि बस की स्टीयरिंग लॉक हो जाने के चलते बस पर ड्राइवर का काबू नहीं रहा और बस अंडरपास के पिलर से जा टकराई। जख्मी ड्राइवर का नाम रमेशभाई बताया जा रहा है।
Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में बीआरटीएस बस का विचित्र हादसा, हुए दो हिस्से