स्टेट जीएसटी बोगस बिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसी बोगस बिलिंग के मामले में गैरकानूनी तरीके से कर वसूली को लेकर भी विभाग कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने जीरा कमोडिटी में गरीबों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बोगस कम्पनियां बनाई है। बाद में इन कम्पनियों के जरिए ई-वे बिल जनरेट कर जीएसटी नहीं जमा कराने की मॉडस ओपरेण्डी अपना रहे थे। आरोपियों ने बोगस कम्पनियों के जरिए माल भेजे बगैर ही ई-वे बिल बनाकर जीएसटी चोरी की जा रही थी। इन आरोपियों ने विभिन्न फर्जी कम्पनियों के जरिए 109.97 करोड़ रुपए की ई-वे बिल जनरेट किए हैं। इसके जरिए अब तक 6,.31 करोड़ की कर चोरी उजागर हुई। इस मामले में ऊंझा से तीसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल तीसरे आरोपी को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।