scriptAhmedabad airport: दो यात्रियों से 86.37 लाख का विदेशी मुद्रा जब्त | ahmedabad airport, passengers, foreign currency, Custom department | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad airport: दो यात्रियों से 86.37 लाख का विदेशी मुद्रा जब्त

कस्टम अधिकारियों ने की कार्रवाई : ahmedabad airport, passengers, foreign currency, Custom department

अहमदाबादDec 31, 2020 / 08:26 pm

Pushpendra Rajput

Ahmedabad airport: दो यात्रियों से 86.37 लाख का विदेशी मुद्रा जब्त

Ahmedabad airport: दो यात्रियों से 86.37 लाख का विदेशी मुद्रा जब्त

गांधीनगर. अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम विभाग ने दो यात्रियों से 86.37 रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की। ये यात्री दुबई से आए थे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से होने वाली सोना की तस्करी को रोकने के लिए कस्टम विभाग की पैनी नजर रहती है। ऐसे कई किस्सों में कस्टम अधिकारी विदेश से आने वाले यात्रियों से सोना या गैरकानूनी विदेशी मुद्रा बरामद कर चुके हैं। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में सामने आया, जिसमें दुबई से आए एक यात्री और उसके साथी से 85,000 यूएस डॉलर, 10 हजार जीबीपी और 75 हजार साउदी रियाल थे, जिसकी भारतीय मुद्रा 86.37 लाख रुपए है। ये आरोपी अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा का हेरफेर कर रहे थे। कस्टम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
बोगस बिलिंग मामले में स्टेट जीएसटी ने की कार्रवाई

, स्टेट जीएसटी ने बोगस बिलिंग के मामले में कार्रवाई की है, जिसमें ऊंझा में जीरा कमोडिटी के मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। अब तक इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
स्टेट जीएसटी बोगस बिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसी बोगस बिलिंग के मामले में गैरकानूनी तरीके से कर वसूली को लेकर भी विभाग कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने जीरा कमोडिटी में गरीबों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बोगस कम्पनियां बनाई है। बाद में इन कम्पनियों के जरिए ई-वे बिल जनरेट कर जीएसटी नहीं जमा कराने की मॉडस ओपरेण्डी अपना रहे थे। आरोपियों ने बोगस कम्पनियों के जरिए माल भेजे बगैर ही ई-वे बिल बनाकर जीएसटी चोरी की जा रही थी। इन आरोपियों ने विभिन्न फर्जी कम्पनियों के जरिए 109.97 करोड़ रुपए की ई-वे बिल जनरेट किए हैं। इसके जरिए अब तक 6,.31 करोड़ की कर चोरी उजागर हुई। इस मामले में ऊंझा से तीसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल तीसरे आरोपी को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad airport: दो यात्रियों से 86.37 लाख का विदेशी मुद्रा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो