21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: एल.जी अस्पताल में बिजली गुल होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

मनपा संचालित सभी अस्पतालों में ऑटोमेटिक जनरेटर की सुविधा की मांग

Google source verification

अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित शहर के एल.जी. अस्पताल में रविवार दोपहर को बिजली गुल होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। मांग की है कि मनपा संचालित सभी अस्पतालों में ऑटोमेटिक जनरेटर की सुविधा के साथ-साथ सोलर पैनल भी लगने चाहिए। मनपा संचालित अस्पतालों और हॉस्टलों का बिजली बिल वार्षिक 18.88 करोड़ रुपए आता है।मनपा में विपक्ष कांग्रेस के नेता शहजाद खान पठान ने सोमवार को एल.जी. अस्पताल में जाकर मरीजों के साथ-साथ बिजली संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके अलावा अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक से भी चर्चा की। इस मुद्दे पर उनका कहना है कि अकेले एल.जी. अस्पताल में वार्षिक 4.33 करोड़ रुपए बिजली बिल होने के बावजूद लाइट गुल होना परेशानी का कारण है। लाइट गुल होने पर अस्पताल में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। आरोप लगाए कि अस्पताल की लिफ्ट रुक गईं और आईसीयू में भी अंधेरा छा गया। उनका कहना है कि लगभग 20 मिनट तक बिजली गुल रही। अस्पताल में ऑटोमेटिक जनरेटर की भी व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को मोबाइल फोन की लाइट चालू करनी पड़ी थी। उनका कहना है कि आज के समय में छोटो-छोटे अस्पतालों में भी ऑटोमेटिक जनरेटर की सुविधा होती है, लेकिन इतने बड़े अस्पताल में यह सुविधा नहीं है।