अहमदाबाद

Ahmedabad: एसीबी की टीम ने बिचौलिए को 50 हजार की घूस लेते पकड़ा

नारोल थाने के पुलिसकर्मी विरुद्ध मामला दर्ज, बिचौलिया गिरफ्तार

अहमदाबादJan 25, 2025 / 10:50 pm

nagendra singh rathore

गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बिचौलिए बालकृष्ण शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नारोल थाने की कर्णावती पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी बिपिन के विरुद्ध घूस का मामला दर्ज किया है।
एसीबी ने शिकायत के आधार पर शनिवार को नारोल गाम में शौर्य रेसिडेंसी अपार्टमेंट के आगे यह कार्रवाई की।एसीबी के तहत उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ दिन पहले उसे तीन विदेशी शराब की बोतल के साथ नारोल थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था। उसे पकड़कर कर्णावती पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां काम करने वाले पुलिस कर्मचारी बिपिनभाई ने प्रोहिबिशन के तहत मामला दर्ज नहीं करने और स्कूटर को जब्त नहीं करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग की। उसके बाद बातचीत में 70 हजार रुपए देने तय हुए। उस समय ही बिपिन ने 20 हजार रुपए ले लिए थे। 50 हजार रुपए देने बाकी थी। यह बकाया राशि उसने बिचौलिए बालकृष्ण शर्मा को देने के लिए कहा था।

एसीबी को मिली थी शिकायत

शिकायतकर्ता बाकी के 50 हजार रुपए देना नहीं चाहता था। इसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत अहमदाबाद एसीबी में कर दी। इस आधार पर एसीबी अहमदाबाद शहर थाने के पीआई डी एन पटेल की टीम ने शनिवार को नारोल गाम में जाल बिछाया। वहां शौर्य रेसिडेंसी निवासी बालकृष्ण शर्मा को शिकायतकर्ता के पास से रिश्वत के 50 हजार रुपए स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। पुलिसकर्मी इस मामले में फरार है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: एसीबी की टीम ने बिचौलिए को 50 हजार की घूस लेते पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.