आगरा

49 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, आसमानी बिजली के साथ गिरेंगे ओले, IMD का नया पूर्वानुमान

Rain Alert: यूपी में मौसम मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश, बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

आगराMay 10, 2024 / 10:41 pm

Vishnu Bajpai

IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश गर्मी से राहत दिलाने जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों यानी 13 मई तक यूपी में गरज-चमक के साथ कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा, आसमानी बिजली गिरने और तेज आंधी आने की चेतावनी जारी की गई है।
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10-13 मई को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 10 और 11 व उत्तराखंड में 10-13 मई के बीच ओले गिरेंगे।
मैदानी इलाकों की बात करें तो हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 10-13 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही, तेज हवाओं, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का भी अलर्ट है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः 10 दूल्हों की एक दुल्हन, सुहागरात पर हो गया ‘कांड’, सच्चाई जानकर हैरान रह गई पुलिस

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इसके आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Agra / 49 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, आसमानी बिजली के साथ गिरेंगे ओले, IMD का नया पूर्वानुमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.