आगरा

हमाई जिन्दगी नरक कइ दई…आगरा में महिलाओं ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़, मची लूट

UP News: आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के सतोली में महिलाओं ने देसी शराब के ठेके के बाहर आग लगा दी। इसके साथ ही ठेके पर तोड़फोड़ कर दी। शराब की बोतलें हाईवे पर फेंक दी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से महिलाओं को समझाकर शांत किया।

आगराApr 01, 2024 / 04:09 pm

Vishnu Bajpai

Women Created Ruckus in Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा के हाइवे पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास मलिन बस्ती मोहल्ला सतौली जाटवान में आबादी क्षेत्र में देसी शराब के ठेके का विरोध कर रही क्षेत्रीय महिलाओं ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। बता दें हाइवे पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास मलिन बस्ती में ठेका फिर से खुल गया। ठेका खोले जाने से महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाएं खुद ही ठेका हटाने को निकल पड़ीं। हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकलीं महिलाओं की भीड़ को देखकर ठेका संचालक भाग खड़े हुए। भीड़ ने ठेके पर सामान में तोड़फोड़ करते हुए प्लास्टिक की कुर्सी में आग लगा दी। आक्रोशित महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंच गईं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई।

शराब के क्वार्टर हाइवे पर फेंकने पर लूट मच गई। पियक्कड़ दस-दस क्वार्टर उठा कर ले गए। करीब एक घंटे तक बवाल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं का कहना था कि आबादी में शराब का ठेका खुलने का वह पहले से विरोध कर रही हैं। पुलिस प्रशासन को भी इस संबंध में कई बार अवगत करा चुकी हैं। पुलिस-प्रशासन भी आबादी क्षेत्र में चल रहे शराब के ठेका को हटाने के लिए आबकारी विभाग को अपनी संस्तुति दे चुका है। इसके बावजूद कल तक जो ठेका प्राइवेट किराए की दुकान में संचालित हो रहा था। आज वह नवीनीकरण के बाद पास की दुकान में खोला गया था। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि लोगों को समझाया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आगरा की ताजा खबरेंः Latest News in Agra


इस दौरान महिलाओं ने कहा कि इस शराब की वजह से उनके परिवार की दशा बिगड़ रही है। उनके घर के पुरुष शराब के नशे के आदी हो रहे हैं। अगर यह ठेका चला तो आसपास बहन बेटियों का इस क्षेत्र से गुजरना भी दूभर हो जाएगा। शराबी लोग नशे में उनके साथ अभद्रता करेंगे।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का गणित: 18 में से 6 लाख मुस्लिम आबादी, फिर भी किसी ने नहीं भरा पर्चा


इस शराब की वजह से उनके और उनके बच्चों का भविष्य अंधेरे गर्त में जा रहा है। वहीं सरकार को तो सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है देश की युवा पीढ़ी अगर शराब की आदी हो रही है तो उनकी बला से। महिलाओं ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी ठेका नहीं हटाया गया तो महिलाओं का धैर्य आज जवाब दे गया।

महिलाओं ने कहा “ई ठेका ने तो हमाई जिन्दगी नरक कइ दई। पति सारी कमाई जा ठेका में लुटा देत हैं। घर मा हमाए मोड़ा-मोड़ी रोटी खावे को मोहताज रहवे हैं। हमें कंगाल कर ठेको वाला मालामाल हो रहा है। किते अधिकारियन ते गुहार लगाई पर सुनवाई न होतो है।” उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में चल रहे शराब के ठेका को हटाने के लिए आबकारी विभाग को अपनी संस्तुति दे चुका है। कल तक जो ठेका प्राइवेट किराए की दुकान में संचालित हो रहा था। आज वह नवीनीकरण के बाद पास की दुकान में खोला गया था। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि लोगों को समझाया गया है। आबकारी विभाग से संपर्क किया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
-आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट

Hindi News / Agra / हमाई जिन्दगी नरक कइ दई…आगरा में महिलाओं ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़, मची लूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.