शादी के बाद पति ने पढ़ाई करने पर लगाई पाबंदी
शादी के बाद जब पत्नी ने पति से आगे की पढ़ाई के लिए बात की तो उसने मना कर दिया। पति ने कहा कि उसे अपनी पत्नी को पढ़ाकर नौकरी नहीं करानी है, इसलिए उसे अब आगे पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है। ये सुनने के बाद पत्नी को काफी गुस्सा आ गया और ये मामला परामर्श केंद्र पहुंच गया, जहां उसने अपनी आपबीती बताई। पत्नी को अपने साथ नहीं रखता था पति
पत्नी ने परामर्श केंद्र में बताया कि शादी के बाद से उसके पति ने गांव में परिवार वालों के साथ रहने के लिए छोड़ दिया है। उसकी जहां पर पोस्टिंग हुई है, वहां भी लेकर नहीं जाता है। उसने कई बार अपने पति से साथ ले जाने की बात कही पर पति ने हर बार उसकी बातों को अनसुना कर देता था। पत्नी को पति पर दूसरे अफेयर होने का भी शक है। इस मामले में परामर्श केंद्र ने दोनों के घरवालों को बातचीत के लिए अगली तारीख पर बुलाया है।