झमाझम बारिश को लेकर आया नया अपडेट, इन दिन से होगी मूसलाधार बरसात, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
अधिक बारिश होने से बनी बाढ़ की स्थितिपीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ की स्थिति सोमवार को गंभीर हो गई और बाढ़ से 1.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश के कारण अधिकांश नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बढ़ते जल स्तर के कारण गुवाहाटी और जोरहाट के नेमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र नदी पर नौका सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
वहीं, यूपी की बात करें तो IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ- साथ गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
राज्य में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर , आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में छिटपुट बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।