होली पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया है। लखनऊ से नई दिल्ली और नई दिल्ली से लखनऊ के बीच लंबी वेटिंग हो गई है। इसी लिस्ट को ध्यान में रखते हुए दोनों ओर से दो-दो अतिरिक्त बोगी ट्रेन में लगाने का निर्णय किया है। इस तरह तेजस एक्सप्रेस में 20 से एक अप्रैल तक दोनों दिशाओं से दो-दो अतिरिक्त कोच रहेंगे। इससे वेटिंग यात्रियों को राहत मिलेगी।
तेजस एक्सप्रेस के कोच सी-1 में यात्रियों से ज्यादा मच्छर मिले। इसकी शिकायत एक यात्री ने एक्स पर रेलवे से की। यात्री का कहना है कि ट्रेन संख्या 82501 में 23 मार्च को बड़ी संख्या में मच्छर थे। लखनऊ से कानपुर के बीच सफर कर रहे यात्री महेंद्र खंडेलवाल ने लिखा कि महंगे टिकट लेने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रही। ट्रेन में यात्री कम मच्छर ज्यादा हैं। दरवाजा भी खराब है। कानपुर स्टेशन पर इस बावत लिखित शिकायत भी यात्री ने दर्ज कराई।