scriptउस्ताद जाकिर हुसैन ने किया ताजमहल का दीदार, बोले ‘वाह ताज’ | Ustad Zakir Hussain Visits Taj Mahal With Wife hindi news | Patrika News
आगरा

उस्ताद जाकिर हुसैन ने किया ताजमहल का दीदार, बोले ‘वाह ताज’

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने मोहब्बत की इमारत ताजमहल का दीदार किया।

आगराFeb 05, 2019 / 03:38 pm

धीरेंद्र यादव

 Ustad Zakir Hussain

Ustad Zakir Hussain

आगरा। मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने मोहब्बत की इमारत ताजमहल का दीदार किया। जाकिर हुसैन अपनी पत्नी और उनकी एक दोस्त के साथ मंगलवार सुबह ताजमहल पहुंचे। यहां करीब एक घंटे तक वे रुके और विभिन्न जगह से फोटोग्राफी भी कराई।
ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़
उस्ताद जाकिर अपनी पत्नी एंटोनियो और उनकी मित्र के साथ जब ताजमहल पहुंचे, तो वहां उन्हें देख ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ जुट गई। उन्होंने अपने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया। संगमरमरी हुस्न का दीदार करते हुए उन्होंने अपने अंदाज में ‘वाह ताज’ बोला। यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ फोटो भी खिंचवाए। गाइड से उन्होंने ताजमहल की वास्तुकला, इतिहास आदि की जानकारी ली।
फतेहपुर सीकरी के लिए हुए रवाना
करीब एक घंटा ताजमहल परिसर में रहने के बाद वे आगरा किला पहुंचे, यहां उन्होंने भ्रमण किया, जिसके बाद वे फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो गए।

फतेहपुर सीकरी के लिए हुए रवाना
करीब एक घंटा ताजमहल परिसर में रहने के बाद वे आगरा किला पहुंचे, यहां उन्होंने भ्रमण किया, जिसके बाद वे फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो गए।

Hindi News / Agra / उस्ताद जाकिर हुसैन ने किया ताजमहल का दीदार, बोले ‘वाह ताज’

ट्रेंडिंग वीडियो