पिछले दिनों हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। इसके बाद पारा फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं रविवार सुबह से ही सूर्य देव के तल्ख तेवर ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। रविवार दोपहर का पारा 41.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इतना हीं नहीं सूर्य की पति से लोग परेशान हो गए। उमसभरी गर्मी से दिन भर लोग जूझते नजर आए।
मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जून को मौसम में अचानक परिवर्तन की संभावना है। आंधी के साथ झमाझम बारिश होगी। विगत दिनों हुई बारिश को जिस तरह प्री मानसून की बारिश कहा जा रहा था, तो आगामी दो दिनों में होने वाली बारिश भी इसी प्री मानूसन का हिस्सा होगी।