scriptयूपी पुलिस की वर्दी का एक दिसंबर के बाद बदलेगा रंग, नीले रंग का मैसेज हुआ वायरल | Up traffic police new dress blue color Viral message | Patrika News
आगरा

यूपी पुलिस की वर्दी का एक दिसंबर के बाद बदलेगा रंग, नीले रंग का मैसेज हुआ वायरल

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की वर्दी में परिवर्तन होने जा रहा है।

आगराOct 20, 2019 / 11:14 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। उत्तर प्रदेश की पुलिस की वर्दी का रंग बदलने जा रहा है। ऐसा होगा कि नहीं, लेकिन यूपी की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी की वर्दी नीले रंग की होने जा रही है, इसका मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक स्पष्ट आदेश कुछ भी नहीं है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि अब ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की वर्दी में परिवर्तन होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: हाईस्कूल पास युवाओं को रोजगार करने के लिए योगी सरकार दे रही 25 लाख रुपये, इस तरह करना है आवेदन

मैसेज में बताई गया ये वर्दी का रंग
इस वायरल मैसेज में बताया गया है कि एक दिसंबर से ये परिवर्तन होने जा रहा है। यूपी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की एक जैसी वर्दी होगी। अब सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर खाकी की जगह नीली वर्दी पहनेंगे। नीली पेंट के साथ सफेद शर्ट होगी वर्दी में। इस बता दें कि अभी तक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की वर्दी में परिवर्तन किया गया था। सफेद शर्ट के साथ सफेद पेंट हुआ करती थी। इसके बाद पेंट का रंग बदलकर नीला कर दिया गया था, लेकिन सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की वर्दी खाकी ही थी। इस बारे में जब ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शासनादेश आने पर स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।

Hindi News / Agra / यूपी पुलिस की वर्दी का एक दिसंबर के बाद बदलेगा रंग, नीले रंग का मैसेज हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो