पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्त में आया बदमाश बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। लूट, हत्या और डकैती अब उसका पेशा बन चुका है। आगरा, मथुरा व हाथरस थाना क्षेत्रों में इसका आतंक था। अजीत ने दो साल पहले जनपद हाथरस (Hathras) में अपने सगे मामा के साले की भी हत्या कर दी थी। उसने 20 अगस्त को आगरा के मागरौल गूजर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर रूपेन्द्र कुमार की हत्या कर करीब एक लाख रुपये लूट लिये थे।
पुलिस माइक्रो फाइनेंस कंपनी मैनेजर से लूट व हत्या के मामले में पहले ही दो बदमाशों को जेल भेज चुकी है। जेल गये बदमाशों में प्रशांत निवासी कुकथला और वीपी निवासी जमुना नगर थाना बल्देव शामिल हैं।
शातिर अजीत शार्प शूटर है। वह अपने लक्ष्य को पहली गोली में गिरा देता है। आगरा पुलिस ने मुठभेड के दौरान सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया, अन्यथा वह पुलिस के जवानों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता था। एस पी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हुआ शातिर 25 हजार का इनामी है।