आगरा नगर निगम के महापौर सहित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 118 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसमें आगरा नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका परिषद तथा 6 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होगा। 14,54,430 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पत्रिका टीम सुबह के समय डॉ. मरिया स्कूल पहुंची। इस मतदान केन्द्र पर एक मशीन खराब होने की सूचना मिली। मतदान कर्मी काफी देर तक इस मशीन तक जूझते रहे, जिसके बाद मतदान शुरू होने से पहले ही मशीन चालू कर ली गई। ईवीएम की जांच सभी प्रत्याशियों को कराई गई। उन पर वोट डलवाए गए। इसके बाद दिखाया गया, कि किस प्रकार उनका वोट सही जगह पड़ा है।
राहुल नगर के रहने वाले रिंकू राजपूत ने बताया कि इस बार वोट सिर्फ उस प्रत्याशी को दिया जाएगा, जो विकास कर सके। बोदला दहतोरा मोड़ निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि हमारी सड़क सही नहीं है। ऐसा प्रत्याशी चुनने आएं हैं, जो सड़क तो सही करा सके। यहीं के रहने वाले अशोक गोला ने बताया कि वोट सिर्फ विकास के नाम पर दिया जाएगा। सहदेव नगर निवासी श्रीकृष्ण ने बताया कि जाति वाले को नहीं, वोट विकास कराने वाले को दिया जाएगा।