पत्रिका न्यूज नेटवर्कआगरा। आॅक्सीजन की कमी से जूझ रहे आगरा के अस्पतालों के लिए राहत भरी खबर है। आॅक्सीजन की आपूर्ति के लिए आगरा से बुधवार सुबह दो टैंकर एयरफोर्स के विमान से रांची भेजे गए हैं। आॅक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पताल संचालकों ने मरीजों को बाहर निकाल दिया था। कई मरीजों ने आॅक्सीजन न मिलने के कारण दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें— अस्पताल पर टूटा दबंगों का कहर, महिला सुरक्षाकर्मी को पीटा आॅक्सीजन का है अस्पतालों में संकटआगरा के अधिकांश अस्पतालों में आॅक्सीजन का संकट बना हुआ है। बुधवार को शहर के कई अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आॅक्सीजन की कमी बताते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। ऐसे में मरीज और उनके परिजन इधर—उध चक्कर लगाते नजर आए। स्वयं आॅक्सीजन के लिए मरीजों के परिजन प्लांटों के चक्कर लगा रहे हैं। बुधवार को आॅक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए एयरफोर्स स्टेशन से मालवाहक विमान द्वारा दो टैंकर रांची भेजे गए हैं। बताया जाता है कि दो दिन में टैंकर आगरा वापस आएंगे। शहर के निजी अस्पतालों को हर दिन साढ़े 37 टन आॅक्सीजन की आवश्यकता है। इसमें 16 टन लिक्विड आक्सीजन चाहिए। शास्त्रीपुरम औद्योगिक रोड स्थित सेक्टर सी में एडवांस आक्सीजन प्लांट जहां एयर से आॅक्सीजन बनती है। इसकी क्षमता 1400 सिलिंडर प्रतिदिन की है। बुधवार सुबह से ही प्लांट के बाहर लोगों की भीड़ लगी नजर आई। कई लोग कई घंटे तक लाइन लगे रहे। टेढ़ी बगिया में एयर से आक्सीजन बनाने का दूसरा प्लांट लगा है। अग्रवाल आक्सीजन प्लांट की क्षमता 1600 सिलिंडर की है। कंप्रेशर में कमी के चलते यह प्लांट फिलहाल बंद है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि दो टैंकर पिमान द्वारा रांची भेजे गए हैं। टैंकरों के आने के बाद काफी हद तक आॅक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी।
Hindi News / Agra / आगरा में दूर होगी आॅक्सीजन की किल्लत, विमान से रांची भेजे गए टैंकर