scriptपर्यटन मंत्री ने आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद के 15 स्मारकों को संरक्षित करने का फैसला लिया | tourism minister jaiveer singh decision 15 places agra mathura and firozabad will be protected | Patrika News
आगरा

पर्यटन मंत्री ने आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद के 15 स्मारकों को संरक्षित करने का फैसला लिया

उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है। आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद 15 स्मारकों और स्थलों का राज्य पुरातत्व विभाग ने संरक्षित करने का फैसला लिया है। योजना के तहत तीनों शहरों के कई स्थल का अब कायाकल्प किया जाएगा।

आगराAug 02, 2022 / 12:58 pm

lokesh verma

tourism-minister-jaiveer-singh-decision-15-places-agra-mathura-and-firozabad-will-be-protected.jpg
उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है। आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद 15 स्मारकों और स्थलों का राज्य पुरातत्व विभाग ने संरक्षित करने का फैसला लिया है। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत तीनों शहरों के कई स्थल को अब संरक्षित किया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव की योजना पर काम कर रही है। इसी कड़ी में अब तीनों शहरों के पर्यटन स्थलों को भी चमकाने का निर्णय लिया गया है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कई पुराने क्षेत्र ऐसे हैं, जो आगरा के समीप स्थित हैं। वहीं स्मारकों कुछ ऐसे हैं, जो बहुत पुराने और महत्वपूर्ण हैं। इन पुराने स्मारकों को सुरक्षित कर प्रदेश की संस्कृति को आने वाली पीढ़ी के लिए बचा के रखना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन स्थालों से देश का मान सम्मान जुड़ा हुआ है। इन स्थलों से बुनियादी सुविधा भी विकसित किया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इन जगहों को तीर्थ यात्रा के तरह इस्तेमाल करें। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें – ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़े युवक ने की जमकर मारपीट, फिर पुलिस ने सिखाया ये सबक

प्राचीन और महत्वपूर्ण धरोहर स्थल

उन्होंने बताया कि इन स्थलों में सरोवर एवं छतरियां, कांवरगांव, मथुरा, ताज बीबी की समाधि, रमणरेती, महावन मथुरा, लक्ष्मी घाट, वृन्दावन, पुरानी हवेली तथा चित्रित शैलाश्रय आगरा, बाग-ए-जहांआरा, बाग-ए-सुल्तान परवेज, रामबाग, बटेश्वर, फिरोजाबाद का चन्द्रबाड़ का किला एवं मध्यकालीन सराय छाता जिला मथुरा, किला बटेश्वर बाह, हवेली के बुर्ज और मुबारक मंजिल बल्केश्वर भी शामिल हैं।

Hindi News / Agra / पर्यटन मंत्री ने आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद के 15 स्मारकों को संरक्षित करने का फैसला लिया

ट्रेंडिंग वीडियो