प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मलपुरा के गांव लालऊ में 150 साल पुराना चामड़ मैया का मंदिर बना हुआ है। जिसमें पीतल के 14 घंटे लगे हुए थे। रात में चोर घंटे चुरा ले गए। सुबह जब ग्रामीण पूजा करना आए, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। शोर सुनकर मंदिर पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मलपुरा पुलिस भी गांव में पहुच गई। पुलिस ने मौके पर जांच की।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में गत 1 फरवरी व 5 अप्रैल को भी पीतल के घंटे तथा दानपेटी की चोरी हुई है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। इस कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। इसी के चलते मंदिर को तीसरी बार अपना निशाना बनाया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है। खुलासा न होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि क्षेत्र के कस्बे तथा गांवों में पिछले कई सालों से जुए के फड़ सज रहे है। रोजाना लाखों रुपए के दांव लगाए जाते हैं। जुए में हारने वाले लोग ही क्षेत्र में लूट तथा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की है। पुलिस ने अभी तक जुआरियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में सज रहे जुए के फड़ो को बंद कराने की मांग की है। थानाध्यक्ष मलपुरा विजय कुमार ने बताया है कि मामले में ग्रामीणों ने तहरीर दी है।