24 जोड़े पिनाहट से थे
पिनाहट के कैलाश चुरारिया गार्डन में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 13 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन विकासखंड कार्यालय पिनाहट से और 11 जोड़ों के नगर पंचायत कार्यालय पिनाहट से हुए थे। सभी जोड़ों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया गया और मंडप में बिठाया गया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
समारोह के दौरान अधिकारियों ने सभी जोड़ों के मोजे उतरवाने को कहा, लेकिन एक युवती, रीना ने मोजे उतारने से इनकार कर दिया। इसके बाद ब्लॉक कर्मचारियों ने कड़ी पूछताछ की और मोजे उतारे तो महिला के पैरों में बिछुआ दबा हुआ था। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने दंपति से सभी सामग्री वापस ले ली और उन्हें बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौटा दिया।
खुशखबरी! बिजली बकाया भुगतान पर मिलेगी सरचार्ज में 100 फीसदी छूट एक साल से शादीशुदा है जोड़ा
पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरनोटा के ग्राम सड़क का पुरा निवासी 22 वर्षीय रीना एक साल से शादीशुदा हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। सामूहिक विवाह समारोह में उनका रजिस्ट्रेशन होने से एक अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई।