ये भी पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई ताजमहल की खूबसूरती, निहारने की लगी होड़ शनिवार को ताजमहल खुलने से पर्यटक व उससे जुड़े लोग व व्यवसायी भी काफी खुश हैं। क्योंकि शनिवार को लोग परिवार के साथ घूमने के लिए ज्यादा संख्या में आते हैं। बंद होने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। हालांकि लोगों ने रविवार को भी ताजमहल खोलने की मांग की है।
एएसआई के अधीन सभी संरक्षित स्मारक खुलेंगे- एएसआई अधिकारी बसंत स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजमहल समेत एएसआई के अधीन सभी संरक्षित स्मारक शनिवार को खुलेंगे। सीमित संख्या में ही पर्यटकों को ताज में दाखिल होने की अनुमति होगी। कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य होगा।