scriptचलती ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, धुआं उठता देख यात्रियों के उड़े होश, बड़ा हादसा टला | taj express train delhi to jhansi catches fire | Patrika News
आगरा

चलती ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, धुआं उठता देख यात्रियों के उड़े होश, बड़ा हादसा टला

ताज एक्सप्रेस के कोच में शनिवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही ताज एक्सप्रेस ट्रेन निजामुद्दीन और पलवल के बीच पहुंची तो धुआं उठने लगा। इसके बाद तुरंत ट्रेन को हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोक दिया गया और आग को बुझाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग मामूल थी, लेकिन धुआं अधिक था।

आगराNov 13, 2021 / 12:21 pm

lokesh verma

taj-express-train-delhi-to-jhansi-catches-fire.jpg
आगरा. ताज एक्सप्रेस के कोच में शनिवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही ताज एक्सप्रेस ट्रेन निजामुद्दीन और पलवल के बीच पहुंची तो धुआं उठने लगा। इसके बाद तुरंत ट्रेन को हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोक दिया गया और आग को बुझाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग मामूल थी, लेकिन धुआं अधिक था। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा ली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि आग ट्रेन के वातानुकूलित कोच में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी को आगरा और झांसी से जोड़ने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन में सुबह 7.40 बजे अचानक धुआं उठने लगा। जिस समय धुआं उठा ट्रेन पलवल के पास पहुंची थी। आग से तेज धुआं निकलते देख ट्रेन को हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोक दिया गया। आग का पता चलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पता चला कि ट्रेन के एक वातानुकूलित कोच में मामूली आग लगी है, जिसे समय रहते बुझा दिया गया। गनीमत रही कि आग मामली थी, वर्ना कोई बड़ी घटना घट सकती थी।
यह भी पढ़ें- आम आदमी के लिए अच्छी खबर, स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया खत्म, अब पुरानी दर पर ही होगा सफर

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि ब्रेक जाम होने के कारण आग लगी थी। समय रहते आग को बुझा लिया गया है। सभी रेल यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि असल में धुआं ज्यादा था और आग मामूली थी।

Hindi News / Agra / चलती ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, धुआं उठता देख यात्रियों के उड़े होश, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो